फतहनगर। हनुमान जयन्ती के अवसर पर शनिवार को यहां विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल अखाड़ा कलाकारों ने लोगों को खूब रोमांचित किया।
जयन्ती के अवसर पर सुबह सिद्ध हनुमान मंदिर पर बालाजी की आंगी कर उन्ीें रजत श्रृंगार धराए गए तथा महाआरती की गई। इसके बाद सामूहिक सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी की ध्वजा का परिवर्तन एवं महा आरती की गई। दोपहर बाद द्वारिकाधीश मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति एवं सत्संग परिवार के तत्वावधान में शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में अनेकानेक युवाओं ने श्वेत परिधान पर सरोपा धारण कर कार्यक्रम में शिरकत की। मन्दसौर के अखाड़ा कलाकारों ने बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा में जगह-जगह अपनी कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को खूब रोमांचित किया। शोभायात्रा में प्रभु श्री राम एवं बजरंग बली की मनोहारी झांकी शामिल थी। नगर में कई स्थानों पर शोभायात्रा के स्वागतार्थ स्वागत द्वार भी सजे। जगह-जगह पुष्वृष्टि की गई। शोभायात्रा का समापन सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया।
फतहनगर - सनवाड