नई दिल्ली. हमारी संसद, हमारा अभिमान स्लोगन का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नई संसद के उद्घाटन के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्र के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय हैं। भारतीय संस्कृति एवं आदर्शों का समागम लिए हमारा नवीन संसद भवन आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस अद्वितीय एवं गौरवशाली क्षण का साक्षी बना।
मोदी सरकार और सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई।