फतहनगर। स्थानीय विद्यालय गुलाब ग्लोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली अमावस्या पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए इसे ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। नन्हे मुन्ने बालक बालिका हरे रंग के वस्त्र पहन कर आए तथा साथ ही भोजन में भी सारे व्यंजन सलाद आदि ग्रीन कलर के ही बना कर लाए। छात्र-छात्राएं कोई वृक्ष बन कर आया तो कोई आम तो कोई केले आदि। इसी के साथ विद्यालय के बालक बालिकाओं ने वृक्षारोपण करते हुए पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि जिस प्रकार अभी प्रकृति ने हरियाली चुनरी धारण कर रखी है उसी तरह से आपका जीवन हरा भरा रहे,सुंदर रहे। संस्था के डायरेक्टर सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि जैसे अभी प्रकृति हरी-भरी है उसी तरह आपके जीवन में उमंग उत्साह का भरपूर संचार रहे। आप सब सहनशीलता से सहनशक्ति की ओर सुंदर विचार के साथ आगे बढ़े कि जीवन में कोई नकारात्मकता आप को प्रभावित नहीं कर सके। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका उदिता डे, आरके जांगिड़, एलएन सालवी, सुरेश चैधरी व राजेश गर्ग द्वारा हरियाली अमावस्या के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
फतहनगर - सनवाड