https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। डबोक से फतहनगर हाइवे इन दिनों हरियाली विहिन दिखाई दे रहे हैं। राज मार्ग की सुन्दरता एवं रात के समय वाहन चालकों को असुविधा से बचाने के उद्देश्य को लेकर डिवाइडर पर पौधे लगाए गए थे। सर संभाल न होने से डिवाइडर कई जगह यो तो हरियाली विहिन हो गए या डिवाइडर पर विलायती बबूल उग आए। ऐसे में रात के समय वाहनों की लाइटें सीधे ही वाहन चालक के मुंह पर आकर गिरती है। वाहन चालक इससे परेशानी महसूस कर रहे हैं। लोगों ने डिवाइडर पर हरियाली विकसित करने रखरखाव की मांग की है।
इधर फतहनगर के प्रताप चौराहा के समीप रेल समपार फाटक से हाइवे चौकड़ी चौराहा तक डिवाइडर बना है लेकिन हाइवे चौकड़ी से सनवाड़ टोल नाके तक डिवाइडर का अभाव लोगों को खटक रहा है। अति व्यस्ततम इस मार्ग पर दिन में भी लोगों को रास्ता पार करने में परेशानी होती है। रात के समय तो यह समस्या और भी अधिक हो जाती है। डिवाइडर के अभाव में इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रताप चौराहा से हाइवे चौकड़ी तक पालिका ने डिवाइडर बनवाया था जबकि हाइवे चौकड़ी से दरीबा की ओर का मार्ग पालिका के कार्य क्षेत्र में नहीं होने से डिवाइडर नहीं बन पाया है। यदि सनवाड़ तक भी डिवाइडर बन जाए तो हादसों को रोका जा सकता है।