https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के तहत डबोक एयरपोर्ट का अवलोकन किया। हवाई अड्डा निदेशक कुलदीपसिंह के निर्देशानुसार एयर हाॅस्टेज श्वेता सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को एयरपोर्ट का भ्रमण कराया गया तथा बच्चों को यात्री के यात्रा एवं सामान चैकिंग की सारी प्रक्रिया समझाई गई तथा इस हवाई अड्डे पर मिलने वाली हवाई सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को एयरपोर्ट पर जोब को लेकर भी जानकारी दी गई। बच्चों ने स्कूली स्टाफ के साथ जानकारी ली। बच्चों के साथ श्रीमती सीमादेवी सोनी,सुनिल कोठारी व आशा आदि थे। शैक्षिक भ्रमण पर उपयोगी जानकारी मुहैया करवाने पर हवाई अड्डा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।