फतहनगर। हाइवे सर्किल पर आज ध्वज परिवर्तन कर नया ध्वज स्थापित किया गया। इस पावन अवसर पर विहिप नगर अध्यक्ष दीपक पालीवाल, महेंद्र कुमावत, भुवनेश पुरी गोस्वामी, गजेंद्र मोर, कालू बंजारा, सुरेश पुरी गोस्वामी, दिनेश गोराणा, जसवंत सिंह राणावत, दीपकपुरी गोस्वामी, सुरेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड