फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक उदयपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर उदयपुर को सौंपा गया जिसमें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मूल घड़ी गांव की वाल्मीकि समाज की बालिका के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। गत 14 सितंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मूल घड़ी गांव की वाल्मीकि समाज की बालिका मनीषा का वही के दहशतगर्द के द्वारा बलात्कार कर उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ कर जुबान काट कर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका संपूर्ण देश के समस्त वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर इसकी कड़ी निंदा करता है तथा मांग करता है कि संपूर्ण जांच सीबीआई से करवाई जाए तथा अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जावे। पीड़ित परिवार के सदस्यको सरकारी नौकरी में आर्थिक लाभ दिया जावे। इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु,जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश नलवाया उपस्थित थे। इधर सनवाड़ के खटीक समाज ने भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर हाथरस कांड में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।