फतहनगर। नवीन रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप चौकड़ी चौराया पर पिछले दिनों बारिश के दौरान सड़क पर बना गहरा गढ्ढा हादसे का सबब बनकर रह गया है।
गढ्ढा काफी गहरा हो गया है। पानी भर जाने के बाद तो वाहन चालक को अहसास तक नहीं हो पाता कि सामने गढ्ढा भी हो सकता है। बारिश के दिनों में कई दुपहिया वाहनधारी गिर कर चोटिल भी हुए। लोगों ने बैरिकेट गढ्ढे में खड़ा कर कई लोगों की जान बचाई लेकिन बारिश का दौर थम जाने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग की नींद नहीं खुली है। हालांकि इस वक्त भी बैरिकेट्स खड़ा है तथा लोग सावधानी बरत रहे हैं लेकिन यदि किसी ने रात के समय इसे हटा दिया तो कोई भी अनजान वाहनधारी इसके कारण अपनी जान जोखिम में डाल सकता है। इस क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि कई लोगों को वे उठा चुके हैं। जानलेवा गढ्ढे को लोगों ने भरने की मांग की है।
फोटोः1फतहनगर। हाइवे सर्किल के पास सड़क पर बने गढ्ढे में खड़ा किया गया बैरिकेट एवं गढ्ढा। फोटोः विकास चावड़ा