Home>>चित्तौडगढ़>>हिंगवानिया में श्रीमद् भागवत कथा का आगाजः निकली कलश यात्रा
चित्तौडगढ़

हिंगवानिया में श्रीमद् भागवत कथा का आगाजः निकली कलश यात्रा

फतहनगर। हिंगवानिया में खंडेलवाल गनाडिया परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशाल संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंुगाना के महन्त चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक श्री सुदर्शनाचार्य पीठाधीश्वर,श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी द्वारा कथा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 अगस्त तक रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगा। इसी के तहत आज चेतनदास जी महाराज एवं सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा व चारभुजा नाथ का बेवाण निकाला गया। आस पास के गांवों से भी श्रद्धालु भक्तों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बाद में महा प्रसादी एवं रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर आयोजक खंडेलवाल जगनाडिया परिवार के मोहनलाल,राधेश्याम,जगदीश एवं भगवती लाल खंडेलवाल द्वारा चेतनदास जी महाराज एवं कथा वाचक सुदर्शनाचार्य जी का पूजन कर पांव पखारे एवं बाहर से पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!