फतहनगर. यहां के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों हिंडोलना मनोरथ चल रहा है. इस मनोरथ के दौरान शनिवार की शाम गुलाबी हिंडोलना सजाया गया. पुजारी कमलनयन पालीवाल द्वारा भक्ति भाव से ठाकुर जी को हिंडोलने में झुलाने का उपक्रम किया गया. भक्तों ने इस मनोरथ का दर्शन लाभ लिया. हिंडोलना मनोरथ के दर्शनार्थ इन दिनों शाम के वक्त भक्तों का आना जाना लगा रहता है. इधर नगर के शिव मंदिरों में भी भोले के भक्तों को भोले की आराधना करते हुए देखा जा सकता है.