फतहनगर । हृदयाघात से आज एक 50वर्षीय महिला का निधन हो गया । मिली जानकारी के अनुसार बोहरा मोटर्स के पीछे कालोनी में निवासरत रूपलाल पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मन्नू देवी पालीवाल को दो दिन पूर्व हृदयाघात हुआ था । उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उपचार के दौरान आज प्रातः 7:00 बजे मन्नू देवी पालीवाल ने दम तोड़ दिया ।