फतेह नगर। बुधवार को भी फतहनगर के लिए बुरी खबर आई। आज यहां के शनि मंदिर के मुख्य पुजारी नानालाल डाकोत का हृदयाघात से निधन हो गया।
पुजारी को सीने में दर्द होने पर उदयपुर ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मौतों के मामले में इन दिनों फतहनगर सनवाड़ में मानो ग्रहण लग चुका है। अब तक नगर के कई जाने-माने लोग कोरोना अथवा अन्य बीमारियों से दम तोड़ चुके हैं। यह प्राकृतिक प्रकोप अब तक किसी की समझ में नहीं आया है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को इस महामारी में खोया है वही इस प्राकृतिक प्रकोप की पराकाष्ठा को समझ पा रहे हैं।