फतहनगर। हेमन्त कुमार सोनी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज फतहनगर सनवाड़ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष चुने गए।
कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक स्वर्णकार समाज भवन में संपन्न हुई। इसमें संरक्षक लकी सोनी, हरीश सोनी, विशाल सोनी के सानिध्य में नई कार्यकारणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हेमंत कुमार सोनी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए पंकज सोनी व बाबूलाल सोनी, महामंत्री के लिए राहुल सोनी व अशोक सोनी का चयन किया गया। आगामी पूर्णिमा को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा अजमीढ जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
फतहनगर - सनवाड