उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का रेलवे ट्रेनिंग स्कूल स्थित हेलीपैड पर परंपरागत जनजाति कलाकारों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ आकर्षक वेशभूषा में स्वागत किया.
जनजाति संस्कृति और वेशभूषा की झलक देखकर मुख्यमंत्री भी अभिभूत हुए । कुछ देर बाद उन्होंने कलाकारों के बीच पहुंचकर आदिवासियों की होली के प्रमुख गैर नृत्य का आनंद लिया । मुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जनजाति कलाकारों के साथ गैर खेलने का लुत्फ उठाया.