फतहनगर। क्षेत्र में होम क्वारंटीन किए गए लोगों का निरीक्षण दलों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। खासकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो मुंबई,इन्दौर अथवा जयपुर से आए हैं। ऐसे लोगों की प्रशासन द्वारा ट्रावेल हिस्ट्री भी ली जा रही है। प्रशासन इस मामले में जरा भी लापरवाही नहीं चाहता। नगर के बाजार एक दिन के अंतराल में खुल रहे हैं। नियत समय तक ही किराणा,दूध एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलती है। इस दौरान ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस के साथ सामग्री प्रदान करने की पालना पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। इसके बाद दिन में बाजार पूरी तरह से विरान रहते हैं।