https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। परम्परानुसार यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में सोमवार की शाम विधि विधान से होलिका का दहन किया गया। स्टेडियम में सज्जित होलिका को बालिकाओं ने गोबर से बने वडूलिए पहनाए तथा पूजा आदि की। सवा सात बजे द्वारिकाधीश मंदिर से पुजारी सत्यनारायण पालीवाल,अशोक पालीवाल,शैलेष पालीवाल समेत प्रमुख लोग ढोल ढमाकों के साथ स्टेडियम पहुंचे तथा होलिका की पूजा कर अग्नि प्रज्जवलित की। अग्नि प्रज्जवलन के साथ ही होलिका का आतिशी दहन शुरू हो गया। नवधान लेकर आए लोगों ने होलिका की आग में धान सेंका। नव वधुओं एवं बच्चों को होलिका के चारों ओर परिक्रमा करवाई गई। यहां के अखाड़ा मंदिर के बाहर भी होलिका का दहन किया गया। यहां महन्त रामचन्द्र दास ने होलिका का पूजन इत्यादि किया तथा अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसी तरह से धुणी क्षेत्र में भी बच्चों द्वारा देश विरोधी ताकतों की होली जलाई। गिरधारीपुरा गांव में भी होलिका का विधि विधान से दहन किया गया। सनवाड़ में होलिका का दहन करने के साथ ही विविध धार्मिक एवं मनारंनात्मक आयोजनों की शुरूआत हो गई। ईंटाली समेत आस पास के दर्जनों गांवों में होलिका का दहन किया गया।