Home>>मावली>>होली के रंग अपनो के संगः बार एसोसिएशन मावली के होली मिलन में उड़ी गुलाल
मावली

होली के रंग अपनो के संगः बार एसोसिएशन मावली के होली मिलन में उड़ी गुलाल

मावली। बार एसोसिएशन द्वारा होली के अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह,अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल मजिस्ट्रेट नरेश जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा आदि ने उपस्थिति प्रदान कर सभी अधिवक्तागण को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। मावली बार के सभी अधिवक्तागण ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश जैन को गुलाल लगा कर मिठाई खिलाकर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया तथा मावली बार की सभी महिला अधिवक्तागण ने न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा को गुलाल लगा कर मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी अधिवक्तागण ने मावली न्यायालय के सभी कर्मचारियों को भी गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। इस होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बार संरक्षक देवाराम डांगी, बार अध्यक्ष सम्पत सामोता, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह, महासचिव दीपक बड़गुर्जर, सचिव कमलेश हिनोनिया, कोषाध्यक्ष मनीष तम्बोली,पुस्तकालय सचिव दिनेश डांगी, बार प्रवक्ता शैलेश मीणा, पन्नालाल चैधरी, सत्यनारायण चेचानी, राजेश दाधीच,सुशील ओस्तवाल, मदन नागदा, दिनेश पालीवाल,ओमप्रकाश डागलिया,अनिल त्रिपाठी, शंकर डांगी, अशोक सेन,मिथिलेश पगारिया, कमलेश जैन,नितिन मंडोवरा, सोहन सिंह राणावत, हार्दिक चेचानी, योगेश त्रिपाठी, जयेश जैन,सुखदेव उज्जवल, आशीष शर्मा, सुशील हिनोनिया,ललित वसीटा,विनोद बड़गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह,हीरालाल सालवी,कुमदेश आमेटा, घनश्याम पालीवाल, जसवंत चैहान,प्रह्लाद सिंह,दिलीप वैष्णव, जितेंद्र नागदा,विजय आमेटा,अशोक वर्मा,सुरेश डांगी, विकास सोनी,कैलाश डांगी, नरेश डांगी, पूरण डांगी,रेखा मीणा, विनीता मेनारिया,भाविन जैन, राकेश प्रजापत,शंकर पालीवाल,करण जाट,नीरज जैन,दूल्हे सिंह,दुर्गेश मेनारिया,आजाद सिंह, कालूसिंह सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!