फतहनगर। आज शाम ह्दयाघात से एक महिला का निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चंगेड़ी रोड़ पर उदासी आश्रम के समीप रहने वाली श्रीमती तुलसा वैष्णव को करीब साढ़े चार बजे ह्दयाघात हुआ। इसके बाद महिला को तत्काल नगर के गोयल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला का पुत्र राजुदास नगर की पद्मावती गैस एजेंसी पर सिलेंडर वितरण का कार्य करता है।
नाथूलाल लक्षकर को भ्राता शोकः चंगेड़ी में कल नाथूलाल लक्षकार के ज्येष्ठ भ्राता नारायणलाल लक्षकार का भी निधन हो गया।