उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने बताया कि इस अवसर पर सभी स्कूलों, महाविद्यालयों अन्य शैक्षणिक संस्थाओं व राज्य के सभी राजकीय विभागों में सुबह 11 बजे तत्समय राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
राज्य स्तर पर दो अधिकारी-एक बीएलओ होंगे सम्मानित
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शासन सचिवालय जयपुर के कांफ्रेंस हॉल आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें उदयपुर जिले से दो अधिकारी एवं बीएलओ शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर जिले से एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, मुख्य आयोजना अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा तथा बीएलओ राप्रावि अंबाघाटी के अध्यापक देवीलाल गमेती को सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर ईएलसी प्रभारियों, वैफ, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों कुल 140 को जिला स्तर व ईआरओ स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मतदाता दिवस का थीम इस बार चुनाव को समावेशी, सुगम व सहभागी बनाना हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम बूथ लेवल तक आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में 9 पंजीकृत मतदाताओं को ईपिक डाउनलोड कराया जाएगा।