Home>>उदयपुर>>12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता,15 मार्च तक भेजनी होगी प्रविष्टियां
उदयपुर

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता,15 मार्च तक भेजनी होगी प्रविष्टियां

उदयपुर15 फरवरी। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है।
स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने बताया कि प्रतियोंगिता की थी ‘‘माई वोटर इस माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट‘‘ अर्थात ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है और एक वोट की शक्ति‘ रखी गई है। इस प्रतियोगिता के तहत विभिन्न श्रेणियां निर्धारित की गई है जिसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत प्रतियोगिता (अधिकतम अवधि 3 मिनट) वीडियो निर्माण (अधिकतम अवधि 1 मिनट) एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है, भाग लेने के लिए प्रतिभागीय को केवल ईमेल आईडी का प्रयोग करना होगा, प्रतिभागी वाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भाग नहीं ले सकेंगे।
सभी प्रविष्टियां 15 मार्च तक ई-मेल वोटर-कॉन्टेस्ट एटदीरेट ईसीआई डॉट जीओवी. डॉट इन पर प्रेषित करनी होगी। विभिन्न श्रेणियों में 2 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का नगद पुरस्कार एवं आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी ईसीआईस्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन कॉन्टेस्ट वेबसाइट पर क्यू आर कोड से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!