उदयपुर। उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन और रमा मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर मुस्लिम समाज के छात्र-छात्राओं को बैंक अकाउंट ट्रांसफर के जरिए होने वाली छात्रवृत्ति का वितरण समारोह चेरिश प्राइमरी स्कूल धोली मगरी, मस्तान बाबा दरगाह परिसर में संपन्न हुआ।
इस समारोह में 122 पात्र छात्र-छात्राओं को 5.04 लाख रुपए की छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया समारोह की अध्यक्षता अजय एस मेहता एवं शब्बीर के मुस्तफा तथा हिंदुस्तान जिंक के उपाध्यक्ष मुबारिक खान ने की। समारोह को संबोधित करते हुए अजय मेहता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और करियर बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने का आह्वान किया।
इस समारोह से संबंधित समस्त तैयारियों की आवश्यक व्यवस्थाएं जाहिद मोहम्मद मंसूरी, हेमराज भाटी ट्रस्टी, मोहम्मद सिकंदर शेख, मोहम्मद इकबाल शेख और विद्या भवन में कार्यरत इकबाल खान पठान, मोहम्मद शेख, नरोत्तम सोलंकी, मोहम्मद याकूब खान, नीलोफर मुनीर, चेरिश प्राइमरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती हुमा खान आदि का सहयोग रहा।