जयपुर, 18 अक्टूबर। वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर पशु चिकित्साविहीन ग्राम पंचायतों में 124 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले गये है।
पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में 124 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले गये है।
श्री कटारिया ने बताया कि नये उपकेंद्र खुलने से पशुपालकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में 17, दौसा में 10, धौलपुर में 8, पाली में 7, चुरू, जैसलमेर, बाड़मेर एवं भरतपुर में 6-6, अलवर, डूंगरपुर, जालौर एवं जोधपुर में 5-5 अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर एवं चित्तौड़गढ़ में 4-4 बांसवाड़ा व टोक में 3-3, झुन्झुनू, सीकर, करौली एवं कोटा में 2-2 बूंदी, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं प्रतापगढ़ में 1-1 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोला गया है।