फतहनगर। स्कूली बालिकाओं को विपरित परिस्थितियों का मुकाबला करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेशभर में शिक्षिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
ऐसा ही प्रशिक्षण मावली तहसील के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जवानजी का खेड़ा में चल रहा है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक सरिता कुमारी, कल्पना शर्मा, लक्ष्मी मीणा, सारिका जोशी एवं सीमा चौधरी सम्भागियों को विभिन्न प्रकार की टैक्निक्स का प्रशिक्षण दे रही है। आज शिविर के चौथे दिन एल्बो अटैक,नी अटैक इत्यादि से संभागी शिक्षिकाओं को अवगत कराया। मावली ब्लॉक की लगभग 140 सम्भागी आत्मरक्षा प्रशिक्षण ले रही हैं। यह जानकारी शिविर प्रभारी मोहम्मद अंसार काजी, देवेन्द्र कुमार एवं सोहनलाल बुनकर ने दी। शिविर को सफल बनाने में महेश विजयवर्गीय एवं भूपेन्द्र सैनी सहयोग दे रहे है।