Home>>देश प्रदेश>>17 जिलों में 2 लेन बनेंगे 1001 कि.मी लंबाई के राजमार्ग
देश प्रदेश

17 जिलों में 2 लेन बनेंगे 1001 कि.मी लंबाई के राजमार्ग

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारकर आमजन को राहत प्रदान की है। उन्होंने राज्य के 17 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों के ऎसे राजमार्ग (स्टेट हाईवे) जो 2 लेन नहीं है, उन्हें 2 लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 
श्री गहलोत की स्वीकृति से 1200 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1001.7 किलोमीटर सड़कों के 53 कार्य होंगे। इस निर्णय से इन जिलों में निवास करने वाले और राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को वाहन संचालन में सुगमता आएगी। साथ ही संभावित सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022-23 में प्रदेश में ऎसे राजमार्ग जो 2 लेन के नहीं है, उन्हें 2 लेन कराने के लिए घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!