फतहनगर। राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों को कोविड-19 के पश्चात पुनः खोले जाने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार नियमित कक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 के लिए कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी। इस संदर्भ में बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में विद्यालय खुलने से पूर्व व्यवस्थाओं को लेकर आज मावली तहसील के उदाखेड़ा, रख्यावल, चंगेड़ी,भानसोल,बड़गांव,सांगवा, साकरिया खेड़ी,भीमल,इंटाली, महुडा,चंदेसरा, धूणीमाता,फलीचड़ा, माँगथला, माणक्यवास,जेवाणा,ढूंढ़िया,मावली गांव,विजनवास, गादोली,आसोलिया की मादड़ी, थामला,तुलसीदास की सराय, खेमली, बोयना, बड़ियार, बालिका सनवाड़, धोलीमगरी,डबोक बालिका, गुडली, साकरोदा, आसना, फतहनगर, घासा बालिका, घासा, खरताणा, बाँसलिया वीरधोलिया,वारनी समेत ब्लाॅक के अन्य स्कूलों में अभिभावकों के साथ बैठकें आयोजित की गई।
इन बैठकों में तय किया गया कि विद्यालय के समस्त परिसर, फर्नीचर, शौचालय, मूत्रालय, पानी की टंकियां, किचन,प्रयोगशाला एवं अन्य समस्त स्थानों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज कर स्वच्छ एवं व्यवस्थित कर लिया जाएगा। विद्यालय में हाथ धोने की सुविधा के लिए लिक्विड हैंड वॉश एवं जल की नियमित व्यवस्था की जावेगी। विद्यालय में फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर स्टैंड की व्यवस्था कर ली जाएगी तथा संक्रमण मुक्त रखने के लिए हर समय अतिरिक्त फेस मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध रहेंगे। जरूरत होने पर विद्यार्थी को मास्क दिए जाएंगे। संक्रमण मुक्त करने वाला साबुन ,डिजिटल थर्मामीटर,थर्मल स्कैनर आदि सामग्री की यथासंभव व्यवस्था की जावेगी। विद्यालय में कक्षाध्यापक विद्यार्थियों के साथ ही लंच करेंगे। विद्यालय के कमरों एवं बरामदे में पर्याप्त प्रकाश एवं शुद्ध वायु आवागमन की व्यवस्था की जाएगी। घर से पानी नहीं ला सकने वाले विद्यार्थियों हेतु विद्यालय परिसर में समुचित स्थान पर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही रहेंगे। न्यूनतम शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के साथ चिन्ह लगाते हुए बैठक व्यवस्था की जाएगी। बड़े एवं हवादार कमरों का प्रयोग प्राथमिकता से किया जाएगा जिनमें प्रकाश आसानी से पहुंचता है। राज्य सरकार के आगामी निर्देशन तक विद्यालय में प्रार्थना सभा एवं सामूहिक खेल तथा उत्सवों का आयोजन नहीं किया जाएगा। कक्षा अध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी आपस में कोई पाठ्य सामग्री का विनिमय नहीं करें। विद्यालय समय एवं विद्यालय में आवागमन के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में समूह में एकत्रित नहीं होने के लिए सख्त हिदायत दी जाएगी। शिक्षकों के बैठने के स्थान यथा स्टाफ रूम,कार्यालय कक्ष आदि में भी शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी। विभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कक्षा कक्ष की क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। विद्यालय में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया है तथा विद्यार्थी को आवंटित सीट पर ही बिठाया जाएगा जिसमें पर्याप्त दूरी का ध्यान रखा जाएगा। कक्षाओं का विद्यालय में आगमन एवं प्रस्थान का समय अलग अलग रखा गया है जिससे एक समय पर विद्यार्थियों का समूह एकत्र ना हो।
विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी। विद्यालय के स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूरी तरह पालना की जाएगी एवं बालकों को संक्रमण मुक्त रखे जाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Home>>मावली>>18जनवरी से खुलेगी शिक्षण संस्थाएंः पूर्व तैयारियों एवं कोविड से बचाव की जानकारी को लेकर अभिभावकों के साथ संस्था प्रधानों ने की बैठक
मावली