Home>>देश प्रदेश>>1923 राजकीय विद्यालयों में मरम्मत के लिए 120 करोड़ रुपए स्वीकृत
देश प्रदेश

1923 राजकीय विद्यालयों में मरम्मत के लिए 120 करोड़ रुपए स्वीकृत

 जयपुर, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 1923 राजकीय विद्यालयों में विशेष मरम्मत कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को  स्वीकृति दी है। यह राशि कम्पोजिट स्कूल ग्रांट से मरम्मत में शेष रहे विद्यालयों के लिए स्वीकृत की गई है।
 उल्लेखनीय है कि राज्य के समस्त विद्यालयों को समग्र शिक्षा के अंतर्गत कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट के तहत नामांकन के आधार पर प्रतिवर्ष 10 हजार से 1 लाख रुपए तक हस्तांतरित किए जाते हैं। इस राशि से विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यय, इंटरनेट संबन्धित कार्यों के साथ-साथ विद्यालयों में मरम्मत कार्य किए जाते हैं।
राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए लव-कुश वाटिका, विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन दूध के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, निःशुल्क पोशाक के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफाॅर्म योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!