फतहनगर। भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के काले अध्याय 25 जून 1975 में आपातकाल के विरोध में आवाज उठी थी जिसमे फतहनगर-सनवाड़ के जनसंघ के वरिष्ठ आधार स्तम्भ भाजपा नेता रमेशदास वैष्णव भी शामिल थे। वैष्णव का आज स्वागत किया गया तथा उनके योगदान के प्रति कार्यकर्ताओं ने कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, वरिष्ठ पार्षद कल्याणसिंह पोखरना, मुकेश खटीक,गोर्वधन सोनी, महामंत्री अशोक मोर, रोशन खटीक, भीलवाड़ा जिला प्रभारी लोकेश आचार्य,एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेष मीणा,एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोलेशंकर यादव,एससी मोर्चा जिला मंत्री श्रवण खटीक, भाजयुमो महामंत्री संतोष प्रजापत,मदन तेली,पूरण गोयल, भाविन जैन,दीपक यादव,चेतन सेन,वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। यह जानकारी लक्की आचार्य ने दी।
फतहनगर - सनवाड