फतहनगर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 23 जून 2023 से प्रस्तावित है.
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र में निम्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा!
1. कबड्डी
2. टेनिस बॉल क्रिकेट
3. वॉलीबॉल
4. फुटबॉल
5. खो-खो (महिला वर्ग)
6. शूटिंगबॉल (पुरुष वर्ग)
7. रस्सा कस्सी (महिला वर्ग)
सभी आयु वर्ग के खिलाडी अपना पंजीयन करवाकर खेलों में भाग ले सकते हैं.
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता 4 दिवसीय पंचायत स्तर पर होगी!
सभी खिलाडियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. इस पर कोई भी जन आधार कार्ड का विवरण डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
*राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू*
रजिस्ट्रेशन लिंक- https://rajolympic.rajasthan.gov.in/
इस बार एक साथ टीम का चयन करके सामूहिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है.