चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के अलग-अलग तीन मामले दर्ज कर कुल 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त की है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कपासन के मेवदा कॉलोनी नर्सरी में अवैध हथकढ़ शराब की 3 भट्टियां तोड़कर करीब 1000 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया है.