बजाजनगर। बजाजनगर व्यापर मण्डल के व्यापारियों व निवासियों ने बजाजनगर बस्ती क्षेत्र से गुजर रही 33 के.वी.की बिजली लाइन को शिफ्ट करवाने के लिए राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया क्योंकि बजाजनगर की दुकानों व घरों के ऊपर से इस लाइन के गुजरने से अभी तक 4 हादसे हो गए जिसमें 3 जनों की आकस्मिक मौत भी हो चुकी है। जनहानि को बचाने के लिए इस लाइन को स्थान्तरित करना अतिआवश्यक है। श्रीमाली ने तत्काल बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर लाइन शिफ्ट करने की बात की तो उन्होंने सोमवार को इसकी धरातलीय हकीकत जानने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में मुख्यतया शान्तिलाल ईनाणी,इस्माइल अहमद, विजय बंजारा,भूपाल सिंह राव,भेरूसिंह राव,मनोहर सिंह,अभय सिंह,भेरू सिंह थापा,कालू बंजारा व मुकेश शर्मा थे।’