Home>>फतहनगर - सनवाड>>33 उपवास का पारणा,तपस्वी बापना का निकला वरघोड़ा
फतहनगर - सनवाड

33 उपवास का पारणा,तपस्वी बापना का निकला वरघोड़ा

फतहनगर। स्थानीय निवासी विजय बापना के 33 उपवास पूरे होने के बाद आज वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा सुबह 8बजे बस स्टेण्ड स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ तथा मैन चौराहा एवं विभिन्न मार्गों से होते हुए पावनधाम पहुंचा जहां पर मगनमुनि प्रवचन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया। यहां पावनधाम संस्थान द्वारा बापना का बहुमान किया गया। पदाधिकारियों ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। इसके बाद कई लोगों ने बापना का बहुमान किया। इसके बाद पारणा करवाया गया। सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पावनधाम प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी,महामंत्री दिनेश सिंघवी,मंत्री बलवन्त हिंगड़,निर्माण मंत्री नीतिन सेठिया,श्री संघ फतहनगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार जैन,पारसमल बापना,दिनेश सामर,सम्पत बापना समेत प्रमुख समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!