फतहनगर। एनडीपीएस एक्ट में पिछले 4 साल से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। 2016 को तत्कालीन थाना अधिकारी मुकेश कुमार सोनी को जरिए मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रामरतन पिता कालू लोहार निवासी शहर नवा थाना सदर जिला चित्तौड़गढ़ को पिकअप मैक्स गाड़ी में 6 क्विंटल 28 किलो अवैध डोडा चूरा भरकर परिवहन करते हुए को गिरफ्तार कर डोडा चूरा जप्त किया था। उक्त वाहन को एस्कॉर्ट कर रहा अभियुक्त देवीलाल पिता शंकरलाल जाट निवासी थाना सदर जिला चित्तौड़गढ़ मौके से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास के बावजूद करीब 4 साल तक गिरफ्तारी से बचता रहा जिसे सोमवार को हजारीलाल पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना फतहनगर माय टीम जरिए प्रोडक्शन वारंट के उप कारागृह कपासन से प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त को इन रोजा एनडीपीएस कोर्ट उदयपुर में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर जब्त शुदा माल के बारे में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।