उदयपुर, 3 अप्रेल/जिले में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि जरूरतमंद परिवारों के लिए सूखे राशन वाले तैयार किए गए मुख्यमंत्री भोजन किट को ईच्छुक भामाशाह व संस्थाएं उपभोक्ता भंडार से खरीद कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भोजन किट खरीदने के ईच्छुक लोगों को शास्त्री सर्कल स्थित उपभोक्ता भण्डार के ऑफिस में चैक जमा करवाना होगा। भण्डार में इस कार्य के लिए ओम नागदा और संजीव शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन्हें चैक के माध्यम से आवेदन करने के बाद लोग यह किट उपभोक्ता भण्डार के प्रतापनगर स्थित गोदाम से प्राप्त कर सकेंगे।
ककवानी ने बताया कि 410 रुपये किमत के इस राशन किट में 10 किलो गेहूं का आटा, 3 किलो चने की दाल, 200 मिली खाद्य तेल तथा एक किलो नमक उपलब्ध कराया जाएगा। यह सामग्री एक परिवार के लिए 15 दिनों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि यह किट उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड, उदयपुर पर उपलब्ध है।
Home>>उदयपुर>>410 रुपये वाला राशन किट उपभोक्ता भण्डार से उपलब्ध होगा,चैक देकर प्राप्त कर सकते हैं राशन किट
उदयपुर