फतहनगर। वैक्सीनेशन के लिए शनिवार का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
उपखण्ड अधिकाररी मयंक मनीष के आदेशानुसार 45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए शनिवार को मावली तथा डबोक सीएचसी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन केन्द्रों से सम्बन्धित पं.प्रा.शि.अ. को आदेशित किया गया है कि वे दो कार्मिकों की ड्येटी लगाया जाना सुनिश्चित करें।