फतहनगर। प्रदेश के राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली गुरूवार को फतहनगर में होंगे।
श्रीमाली यहां चल रहे नानीबाई का मायरा कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। श्रीमाली के यहां दोपहर एक बजे पहुंचने की संभावना है। उक्त जानकारी नगर कांग्रेस कमेटी के मदनलाल प्रजापत ने दी।
इधर नानीबाई के मायरे के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने नगर के व्यापारियों से अपना व्यवसाय बंद रख कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है। आज अंतिम दिन मायरे की शोभायात्रा एवं भण्डारा होना है।
फतहनगर - सनवाड