वल्लभनगर, विधिक सेवा समिति न्यायालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल माध्यम से नेशनल गोल्ड टैलेंट भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोशल मीडिया से आयोजित हुई।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरानाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का विषय कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा पर प्रतिभागी घर बैठे भाषण का मोबाइल में रिकॉर्ड कर नेशनल भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। डिजिटल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश महोदय महेन्द्र कुमार टांक , वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाई। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी भीण्डर से सौमेश्वर द्विवेदी एवं मांगीलाल आमेटा ग्रामविकास अधिकारी ईन्टाली से डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। डिजिटल कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद उदयपुर आदि जिलो समेत हरियाणा ,गुजरात , सूरत, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों से 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया,श्रेष्ठ प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का रिजल्ट रविवार 30 मई को राष्ट्रीय ई वेबीनार में श्रेष्ठ भाषण का प्रदर्शन और स्वच्छ जीवन, निरोगीकाया निर्माण वार्ता ई वेबीनार मे होगी।