संरक्षक सासंद जोशी की पहल एवं कलेक्टर मीणा के निर्देशन पर होगा सेवा कार्य
चित्तौडगढ 16 मई रविवार, चित्तौडगढ सेवा संस्थान कोरोना महामारी में सेवा कार्य हेतु बिरला हॉस्पीटल में एक 50 बेड का वार्ड गोद लेगा ।
चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संस्थान के संरक्षक सासंद सी.पी.जोशी की पहल पर संस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को सासंद जोशी के साथ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से भेंट कर पल्स आक्सीमीटर भेंट किए तथा साथ ही बिरला हॉस्पीटल में सरकार द्वारा तैयार एक 50 बेड का वार्ड भी संस्थान की और से गोद लेने का पत्र भी दिया।
संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सासंद जोशी की पहल और कलेक्टर मीणा के निर्देशन में
संस्थान गोद लिए वार्ड के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, वेपोराईजर, अल्पाहार, भोजन आदि की भी व्यवस्था करेगा।
इसके साथ ही सासंद जोशी की पहल पर संस्थान ने जिला कलेक्टर को नई दिल्ली की प्रसिद्ध एसआरएल लैब द्वारा जिले के सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र में एंटीजन टेस्ट संस्थान की और से करवाने का पत्र भी दिया। एंटीजन टेस्ट से 30 मिनिट में परिणाम आ जायेगा। संस्थान की और से सासंद जोशी की पहल पर उदयपुर और प्रतापगढ के संसदीय क्षेत्र में भी एंटीजन टेस्ट का पत्र दोनों जिला कलेक्टर को भेजा गया है । स्वीकृति मिलते ही संस्थान वहा भी सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध करा देगा। इसके साथ ही संस्थान की और से प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को वहां भी एक वार्ड कोविड केयर को लेकर गोद लेने का पत्र भेजा है। अनुमति मिलते ही संस्थान वहां भी यह सेवा के लिए तैयार है। इस सेवा कार्य के लिए सासंद जोशी के आग्रह पर एस आर एम ग्रुप और श्री श्री विद्या फाउंडेशन सहयोग के लिए आगे आये है।
संस्थान की उपरोक्त पहल से कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में संक्रमितों को राहत मिलेगी। सासंद जोशी के साथ जिला कलेक्टर से भेंट के दौरान संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी,सचिव भरत माहेश्वरी ,शांति लाल भराडिया भी उपस्थित थे।