https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के तहत आज शाम 5:00 बजे बाद भी पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईI चंगेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित चारों बूथों पर शाम 5:00 बजे बाद भी लंबी कतारें थी । इसी तरह से इटाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान के लिए नियत समय 5:00 बजे भीतर लंबी कतारें देखी गईI कमोबेश कई मतदान केंद्रों पर ऐसी ही स्थिति है l ऐसे में परिणाम में भी देरी की संभावना है I आज दिनभर मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है I लोग सुबह से ही अपने घरों से मतदान के लिए निकले तथा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं l गांव की सरकार के लिए चल रहे इस मतदान में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं l