फतहनगर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में 76 वे संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि राजकीय सीनियर स्कूल असिस्टेंट एडमिनिस्टेटिव विजय माली और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भगवती कुमारी जोशी थे। कार्यकम के अंतर्गत उद्देशिका वाचन व मूल कर्तव्यों को बताया गया। जागरूकता हेतु छात्रों द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया व वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारो की प्रासंगिता पर निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
फतहनगर - सनवाड