फतहनगर। कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण के दौरान अब कोविशिल्ड वैक्सिंन के लिए 12 सप्ताह बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। केंद्र ने रविवार को कहा कि को भी कोविशिल्ड की दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट 84 दिनों के बाद ही दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशिल्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से ही अपना अपॉइंटमेंट बुक कराया हुआ है उस पर उसका कोई असर नहीं होगा हालांकि वैसे लोग जो पहले से तय अपॉइंटमेंट में बदलाव कर उसे 84 दिनों के बाद करना चाहते हैं वह ऐसा कर सकते हैं । वैक्सीन की दो डोज के बीच बढ़़े समय के मद्देनजर पोर्टल में भी बदलाव किया जा रहा है।