https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप सड़क पर बना नाली का क्रॉस क्षतिग्रस्त होने एवं गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डाली गई लोहे की जाली ने वाहन चालकों को खासा परेषान किया। जाली को इस क्रॉस पर महज रख दिया गया जबकि इसे ठीक से स्थायी रूप से लगाया जाना था। ऐसे में जैसे ही वाहन आते या तो जाली टेढ़ी हो जाती या बैलेंस नहीं बन पाने से जाली वाहन के नीचे जा टकराती। इस क्रॉस पर जाली को ठीक से लगाने के अलावा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की लोगों ने मांग की है।