https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। रूप चैदस पर आज शनिवार को जहां महिलाओं ने अपना रूप निखारा वहीं बाजार भी जगमगा उठा। दीपावली रविवार को है तथा आज शाम तक बाजार में पूरी तरह से दीपावली की रौनक देखने को मिली। बाजार में खरीददारों की दिनभर चहल पहल भी दिखी तथा बाजार की सुस्ती भी दूर होने के साथ ही खरीददारी चल निकली। पालिका प्रशासन द्वारा मैन चैराहा से उदयपुर की ओर की सड़क का पेवरीकरण कर दिए जाने से लोगों ने आज राहत की सांस ली तथा दुकानों को भी सजाया। दीपावली पर द्वारिकाधीश मंदिर में खास आयोजन होगा। सोमवार को गोवर्धन पूजा एवं शाम को 41 क्विंटल सब्जी का अन्न्कूट एवं छप्पनभोग सजेगा। शनिवार को गली मोहल्लों में आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिले।