https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। प्रकाश पर्व दीपावली के दूसरे दिन खैंखरे पर सोमवार की शाम को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। स्वर्ण आभूषणों से सुशोभित ठाकुर जी के समक्ष छप्पनभोग धराया गया तथा ठीक सामने सवा क्ंिवटल चावल का ढेर लगाया गया। शाम होते ही आस-पास के भील समाज के युवकों ने मंदिर के बाहर आकर थाली- मांदल की थाप पर नृत्य किया। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं ने छप्पन भोग के दर्शन किए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा आरती के पश्चात भील समुदाय के लोगों ने चावल का अन्नकूट लूटा। वहीं दूसरे दरवाजे के बाहर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इधर हनुमान धर्मशाला में पुरूषों को ओर घासीबा की पोल में महिलाओं को सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरूषों ने ठाकुजी के छप्पन भोग के दर्शन कर कतार में खड़े होकर अन्नकूट की सब्जी ली। व्यवस्था को लेकर मंदिर मण्डल के कार्यकर्ता के अलावा पुलिस जवान भी तैनात थे। इससे पहले सुबह गृहणियों ने घरों के बाहर गोबर के गोवर्धन बनाकर पूजा की। ग्रामीण इलाकों में किसानों ने बैलों को नहला कर सींग पर रंग व शरीर पर मेहन्दी लगाई एवं आकर्षक मोड़ व बेड़ बांध कर गले में घंटियां पहनाई। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ सेवकों ने गौ पूजन किया।