https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, एक जनवरी।सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री नरेश पाल गंगवार ने बुधवार को बताया कि अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, टोंक, झुंझुनूं एवं जैसलमेर जिलों में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। मूंग एवं मूंगफली के अधिक उत्पादन की स्थिति में 130 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी शुक्रवार से इन जिलों में पंजीयन पुनः प्रारम्भ हो जाएगा। इन 16 जिलों में से जालोर एवं दौसा केन्द्रों पर केवल मूंगफली का पंजीयन तथा शेष 14 जिलों में किसान मूंग एवं मूंगफली दोनों का पंजीयन करा सकते है।
श्री गंगवार ने बताया कि 2 लाख 55 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफलीके लिए पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि 328 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है। मूंग के लिए 1 लाख 32 हजार 260 किसानों ने पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से मूंग एवं मूंगफली के 130 केन्द्रों पर 17 हजार 787 किसानों को फायदा मिलेगा। इसमें मूंग के 88 केन्द्राें पर 11 हजार 708 तथा मूंगफली के 42 केन्द्रों पर 6 हजार 79 किसानों का पंजीयन होगा।
रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बतायाकि राज्य में मूंग एवं मूंगफली की 228 केन्द्रों पर 31 दिसम्बर तक 1 लाख 13 हजार 897 किसानों से 2 लाख 24 हजार 577 मीट्रिक टन की मूंग एवं मूंगफली की खरीद हो चुकी है। जिसकी राशि 1376.08 करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि 94 हजार 014 किसानों को 1137.52 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
डॉ. पवन ने बताया कि किसानों को शीघ्र भुगतान हो इसके लिए वेयर हाउस ई-रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है। यह पहली बार हुआ है कि राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब किसान द्वारा उपज बेचान करने के 4 दिवस के भीतर ही भुगतान सीधा उसके खाते में हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिसमें से मूंग के लिए 1 लाख 6 हजार 919 व मूंगफली के लिए 69 हजार 426 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है।
प्रबंध निदेशक, राजफैड़, श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि 31 दिसम्बर तक 67 हजार 758 किसानों से 838.02 करोड़ रूपये मूल्य का 1 लाख 18 हजार 868 मीट्रिक टन मूंग एवं 33 हजार 994 किसानों से 538.06 करोड़ रूपये मूल्य की 1 लाख 05 हजार 709 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों से निर्बाध रूप से खरीद की जा रही है।
श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 पर प्रातः 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर पर rajfed. kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते है।