https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। लोग अपने जन्म दिवस भांति-भांति के तरीकों से मनाते हैं लेकिन नगर के वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन ने अपने परिवारजनों का जन्म दिवस स्कूली बच्चों को स्वेटर एवं स्टेशनरी का वितरण कर मनाया। इसके लिए पावनधाम में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि,मदनमुनि एवं कोमल मुनि आदि संतों का सानिध्य मिला। जरूरतमंद बच्चे हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी में स्वेटर एवं स्टेशनरी पाकर खुश हुए। इस अवसर पर पूरणमल सिंयाल,पारस बापना,पार्षद हेमलता जैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इसी तरह से डीवाईएसपी बोराजसिंह भाटी,थानाधिकारी सुनील चावला,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष चंचल सोनी,समाजसेवी गणपतलाल स्वर्णकार,भंवरलाल सोनी,रमेश सोनी,मिश्रीलाल सोनी ने भी निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवं महिलाओं को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर थाने का स्टाफ एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।