https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली ब की बैठक राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत एवं पुष्पेंद्र सिंह झाला के मुख्य आतिथ्य तथा अर्जुन सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाखेत में हुई। बैठक में कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते,पुरानी पेंशन योजना लागू करने,सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, पोषाहार मद में व्यय राशि का भुगतान करने तथा वेतन मद में बजट आवंटन करने की मांग की गई। बैठक में उप शाखा के विभिन्न पदों पर सह संगठन मंत्री संजय दर्जी एवं बालू दास वैष्णव, उपाध्यक्ष गणेश डांगी, अध्यापक महेंद्र सिंह राव, पंचायत समिति शिक्षक रोशन लाल पुरोहित, सहवृत्त सदस्य मोहनलाल बंजारा, महिला शिक्षक सुमन आमेटा,शा.शि.नरेंद्र सिंह झाला, प्रधानाध्यापक सदस्य खेमराज डांगी, सेवानिवृत्त शिक्षक जीवनलाल जगड़ावत का मनोनयन किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर सिंह,नारायण लाल प्रजापत, धर्मेंद्र तेली समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।