https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर में किया साधना सदन का लोकार्पण
फतहनगर। यहां नया बाजार के समीप स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के नवनिर्मित साधना सदन का रविवार को संत-साध्वियों के सानिध्य में भामाशाहों द्वारा समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। साधना सदन का लोकार्पण दिनेश कुमार-शौकिन कुमार सामरके हाथों किया गया। इसके बाद साधना सदन में जिन भामाशाहों के सहयोग से कमरों का निर्माण किया गया उनके हाथों लोकार्पण करवाया गया। आयोजित समारोह की अध्यक्षता इन्द्रमल लोढ़ा ने की जबकि मुख्य अतिथि ललित कुमार बाबेल थे। निवर्तमान जज प्रकाशचन्द्र पगारिया,पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी,पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत इत्यादि बतौर अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कमरों,प्रवचन हाॅल एवं गुरू अम्बेश कमरे के लाभार्थियों व शिल्पियों का बहुमान किया गया। समारोह को दिनेश सामर ने भी सम्बोधित किया। श्रीसंघ अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन ने प्रविवेदन प्रस्तुत करते हुए भामाशाहों एवं लाभार्थियों का आभार ज्ञापित किया। संचालन जगदीशचन्द्र द्धिवेदी ने किया।
आत्म शुद्धि के लिए करें धर्म आराधनाः समारोह में सानिध्य प्रदान कर रहे श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि ने प्रवचन प्रदान करते हुए कहा कि फतहनगर श्रीसंघ द्वारा विशाल साधना सदन का निर्माण करवाया गया जो कि भामाशाहों के सहयोग से संभव हुआ। इस साधना सदन का उपयोग धर्म आराधना कर आत्म कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। रोजाना एक घंटे का समय निकाल कर इस साधना सदन में आएं। ऐसा न हो कि साधना सदन पर ताले और झाले लटक जाऐं। समारोह में मदनमुनि,कमलमुनि कमलेश,साध्वी विजय प्रभा,रवि रश्मि आदि ने भी प्रवचन प्रदान किए। कोमल मुनि ने गुरू अम्बेश की आरती का गान किया। गुरू आरती के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।