https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर.चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल एवं वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में रेलवे से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान अजमेर-चित्तौडगढ-उदयपुर तथा चित्तौडगढ-कोटा मार्ग के दोहरीकरण, प्रतापगढ़ को रेल लाईन से जोड़े जाने, उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने व उदयपुर-कोटा ट्रेन के संचालन को नियमित करने संबधी विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने रेल मंत्री से भेंट के दौरान बताया की अजमेर से उदयपुर वाया चित्तौडगढ के लिये दोहरीकरण को सर्वे विगत वर्षो में स्वीकृत हुया। इसके साथ चित्तौडगढ से नीमच व नीमच से रतलाम दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। चित्तौडगढ जंक्शन यात्रि एवं माल दोनों के क्षेत्र में रेलवे में अच्छी आय प्रदान करने वाला स्टेशन माना जाता है। चारों तरफ घना औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहॉ पर सवारी गाडीयों की संख्या जितनी मालगाडीयां चलती है। लेकीन अजमेर से चित्तौडगढ-उदयपुर तथा चित्तौडगढ से कोटा रूट अभी सिंगल रेलवे लाईन का ही है। अभी अजमेर से उदयपुर वाया चित्तौडगढ तथा चित्तौडगढ से कोटा मार्ग विद्युतिकृत भी होने वाला हैं तथा कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यदि ये दोनों मार्ग दोहरीकृत भी साथ साथ हों जाते हैं तो चित्तौडगढ से 4 दिशाओं में दोहरीकृत विद्युतिकृत मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। इन मार्गो के दोहरीकरण की स्वीकृति हो जाने के पश्चात देश में द्रुत गति से चलने वाली राजधानी, शताब्दी, तेजस, व वन्दे भारत जैसी गाड़ीयों के भी संसदीय क्षेत्र से प्रारंभ होने या वहॉ से गुजरने की उम्मीद बढ जायेगी क्योंकी इस प्रकार की ट्रेनों का अजमेर, कोटा तथा रतलाम से गुजरना होता रहता है।
इसके साथ मेवाड़ से हरिद्वार को चलने वाली उदयपुर-हरिद्वार 19609/19610 ट्रेन जो की वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन चलती है, इस ट्रेन के सप्ताह में केवल 3 दिन चलने के कारण मेवाड़-वागड़ सहित अजमेर जयपुर व राजस्थान से हरिद्वार को जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को हरिद्वार जाने के लिये काफी कठीनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। इसके साथ ही देवभुमि दर्शन व अस्थि विसर्जन को जाने वाले लोगों को नियत दिन के लिये आधे समय ट्रेन उपलब्ध नही हो पाती है, लोगों की जनभावनाआें व आस्था को देखते हुये उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है।
उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर के लिये गाड़ी संख्या 09679-09680 आरम्भ की गई। इस गाडी के आरम्भ होने से यात्रियों को उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर आने एवं जाने के लिये अत्यंत सुलभ साधन उपलब्ध हो पाया। रेलवे द्वारा इस गाड़ी को 31 दिसम्बर 2019 के बाद से नहीं चलाया जा रहा हैं। क्षेत्रवासियों एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस गाड़ी को नियमित संचालित किये जाने तथा चित्तौडगढ़ जं. स्टेशन पर इसका ठहराव करवाने का रेल मंत्री से आग्रह किया।