https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता अभियान पर विशेष सत्र हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की। कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता प्राध्यापिका रिनित पाटिल ने समस्त स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि हम भारतीयों में व्यावहारिक बदलाव लाने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वस्थ स्वच्छता के तरीकों का अभ्यास किया जाना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के रहने के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करना है और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए बनाया गया है।