https://www.fatehnagarnews.com
अधिकारियों को दिये मेडिकल एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
जयपुर, 9 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्ष्ता में गुरुवार को सचिवालय में भरतपुर जिले के आर बी एम हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह हॉस्पिटल पूर्वी राजस्थान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है तथा यहां मरीजों की संख्या काफी अधिक है इसलिए यहां आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाए एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नई लिफ्ट की त्वरित व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में नई मशीनों को लगाया जाए जिससे जांच व इलाज के लिए मरीजों को अन्य हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़े।
श्री गर्ग ने कहा की हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल काफी नीचे बनी हुई है, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है, उन्होंने बाउंड्री वॉल की लम्बाई बढ़ाने के साथ ही महिला हॉस्पिटल की तरफ फेंसिंग लगवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने हॉस्पिटल में मुख्य यूनिट्स पर सीसीटीवी लगवाने के हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने, सफाई के लिए ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही करने तथा अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर भरतपुर मेयर श्री अभिजीत कुमार ,चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
—-